मैं जानता हूँ
तुम मुझसे प्यार नहीं करती
पर मैंने भी तुमसे कभी नहीं कहा
कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ
ये तो बस इशारों से बयाँ हुआ था
तो तुम मुझे प्यार करो या ना करो
पर मुझे तो इज़ाजत दे दो एक बार
ताकि मैं कह सकूँ
कि मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ
ये कहने का हक तो मुझसे मत छिनो
मैं जानता हूँ
तुम मुझे प्यार नहीं करती
फिर भी मैं तुम्हें अपने दिल की
हर एक बात बताता हूँ
तुम भी हर बात तो नहीं
पर कुछ बात मुझसे
जरुर छिपाती हो
तो तुम मुझे प्यार करो या ना करो
पर मुझे प्यार करने का
मेरा हक तो मुझसे मत छिनो
*राकेश वर्मा*
तुम मुझसे प्यार नहीं करती
पर मैंने भी तुमसे कभी नहीं कहा
कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ
ये तो बस इशारों से बयाँ हुआ था
तो तुम मुझे प्यार करो या ना करो
पर मुझे तो इज़ाजत दे दो एक बार
ताकि मैं कह सकूँ
कि मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ
ये कहने का हक तो मुझसे मत छिनो
मैं जानता हूँ
तुम मुझे प्यार नहीं करती
फिर भी मैं तुम्हें अपने दिल की
हर एक बात बताता हूँ
तुम भी हर बात तो नहीं
पर कुछ बात मुझसे
जरुर छिपाती हो
तो तुम मुझे प्यार करो या ना करो
पर मुझे प्यार करने का
मेरा हक तो मुझसे मत छिनो
*राकेश वर्मा*
No comments:
Post a Comment
Happy to hear from you