Friday, 24 July 2015

मुश्किल जरुर है...


तुम्हें भुलाना आसान तो नहीं 
पर मुश्किल जरुर है

ऐसा भी नहीं है कि
मैं तुम्हारे लिए रोऊँगा
पर तुम्हारे बिना हँस पाना
मुश्किल जरुर है

ऐसा भी नहीं है कि
तुम्हारे बिना मर जाऊँगा
पर तुम्हारे बिना जीना
मुश्किल जरुर है

ऐसा भी नहीं है कि
तुम्हारी जगह कोई और नहीं ले सकता
पर तुम्हारे सिवा इस 
दिल में किसी और को जगह दे पाना
मुश्किल जरुर है

*राकेश वर्मा*

1 comment:

  1. Merkur 15c Safety Razor - Barber Pole - Deccasino
    Merkur 15C Safety Razor - Merkur - 15C for Barber Pole novcasino is https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ the deccasino perfect communitykhabar introduction to the Merkur Safety Razor. poormansguidetocasinogambling

    ReplyDelete

Happy to hear from you