Friday, 24 July 2015

कोशिश कर रहा हूँ...

मैं कोशिश कर रहा हूँ
खुद को खुद से समझाने की 
और उसको मनाने की

मैं कोशिश कर रहा हूँ
खुद को समझने की 
और उसको भी समझने की

मैं कोशिश कर रहा हूँ
खुद के पास आने की 
और उससे थोड़ा दूर जाने की

मैं कोशिश कर रहा हूँ
खुद की बात बनाने की 
और उसकी बातों को अमल में लाने की

मैं कोशिश कर रहा हूँ
खुद एक नई शुरुआत करने की 
और उसके बताए रास्तों पर चलने की

*राकेश वर्मा*

No comments:

Post a Comment

Happy to hear from you