मैं बार-बार अपनी
कविता की वजह से,
विचलित हो उठता हूँ
कभी सोचता हूँ
कविता को मना लूँ
तो कभी सोचता हूँ
खुद को मना लूँ
कई बार मैं
खुद को ही मना लेता हूँ
पर मेरा दिल
मानता ही नहीं है
और ये मेरा दिल
मुझे बेचैन कर जाता है
इतना ही नहीं,
एक कविता है,
जो बिल्कुल मेरी
कविता जैसी दिखती है
मेरे नजरों के
सामने आती है
मेरी कविता की यादें
ताजा कर जाती है
पर वो मेरी
कविता नहीं है
वो मेरी एक कल्पना है
और मेरी ये कल्पना
मुझे बेचैन कर जाती है
*राकेश वर्मा*
कविता की वजह से,
विचलित हो उठता हूँ
कभी सोचता हूँ
कविता को मना लूँ
तो कभी सोचता हूँ
खुद को मना लूँ
कई बार मैं
खुद को ही मना लेता हूँ
पर मेरा दिल
मानता ही नहीं है
और ये मेरा दिल
मुझे बेचैन कर जाता है
इतना ही नहीं,
एक कविता है,
जो बिल्कुल मेरी
कविता जैसी दिखती है
मेरे नजरों के
सामने आती है
मेरी कविता की यादें
ताजा कर जाती है
पर वो मेरी
कविता नहीं है
वो मेरी एक कल्पना है
और मेरी ये कल्पना
मुझे बेचैन कर जाती है
*राकेश वर्मा*
Get a $200 Bonus at Harrah's Casino in Las Vegas
ReplyDeleteThe 토토 사이트 도메인 new septcasino.com Harrah's Casino is 바카라 사이트 one https://octcasino.com/ of the most well-known Las Vegas-style casino aprcasino resorts. It features a full-service spa, a full-service spa and